FAU-G (Fearless And United Gaurds) Game का इंतजार सभी India के Game Lovers को बड़ी बेसब्री से है, लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। Pubg Mobile Game को टक्कर देने वाले इस Game का Pre-registration Play Store पर शुरु हो चुका है। जिसका शानदार Response भी मिला है।
India की नयी Fau-g Game का Map लद्दाख की गलवान वैली में India And China के सैनिकों के बीच हुई लड़ाई पर आधारित हो सकता है। Fau-g Game के Launch होने से पहले ही इसके 10 lakh से ज्यादा Registration हो चुके हैं। Fau-g Game के लिए ये एक अच्छी खबर है। अब देखना होगा कि इसके लॉन्च होने के बाद इस Game को कैसा Response मिलेगा।
FAU-G Game को बनाने वाली कंपनी nCORE GAMES जल्दी ही Official Link And APK डाउनलोड के बारे में अपनी Official Website पर जानकारी अपडेट कर सकती है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि इस Game को नए साल की शुरुआत मे या फिर मार्च से पहले लॉन्च किया जा सकता है।