Tata Sky Classroom अब चैनल नंबर 653 पर Free सर्विस दे रहा है। इसके पीछे इसे फ्री करने का कारण यही है की Tata Sky Classroom को दूर-दराज रहने वाले बचों तक इसे पहुंचाना है, जिससे बच्चे शिक्षित और स्मार्ट हो सके। Online Classroom को जॉइन करने के लिए Internet का होना जरूरी है।
Corona काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी ज्यादा हद तक प्रभावित हुई है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर बच्चों का काफी नुकसान हुआ है और ऐसे मे Corona से बचाने के लिए देश मे सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में Tata Sky ‘DTH’ सर्विस के तहत बच्चों के लिए Classroom को लेकर शानदार ऑफर लाया है। Tata Sky ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस बात को ध्यान में रखते हुए Tata Sky Classroom चैनल को Free कर दिया है और इसके लिए अब कोई भी पैसा नहीं देना होगा।
Tata Sky Classroom हुआ Free
Telecomtalk के अनुसार Tata Sky ने बच्चों के लिए Online चैनल Tata Sky Classroom को फ्री कर दिया जिससे Tata Sky अब इस चैनल इस चैनल को फ्री मे देख पाएंगे, बस उसके लिए Internet Connection का होना जरूरी है। अब Tata Sky को TV पर देखा जा सकता है, इससे पहले Tata Sky यूजर को इस चैनल को देखने के लिए 3 रुपये Per Day के हिसाब से देना पड़ता था, लेकिन Tata Sky ने बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसे फ्री कर दिया।